भारत में ब्रिटिश शासन

#everydaayquiz #improve Gk

ब्रिटिश गवर्नर जनरल/वायसराय

गवर्नर जनरल/वायसरायअवधिजरुरी जानकारी
वारेन हेस्टिंग्स1774 - 1785भारत में सबसे पहले गवर्नर जनरल (वे फोर्ट विलियम के गवर्नर जनरल नियुक्त किए गए थे पर भारत में तैनात ईस्ट इंडिया कंपनी के सभी अधिकारियों पर उनका नियंत्रण था) । उनके कुछ अनुचित कार्यों के लिए, (अर्थात् रोहिल्ला युद्ध, नंद कुमार को प्राणदण्ड, राजा चैत सिंह और अवध की बेगमों के मामले के लिए) उनके खिलाफ‌ इंग्लैंड में महाभियोग चलाया गया था ।
लॉर्ड कार्नवालिस1786 - 1793स्थायी निपटान (पर्मानेंट सेट्टल्मेंट), ईस्ट इंडिया कंपनी और बंगाल के जमींदारों के बीच जमीन पर लिया जाने वाला राजस्व निश्चित करने के लिए समझौता, उनकी अवधि के दौरान लागू किया गया था ।
लॉर्ड वेलेस्ले1798 - 1825सहायक गठबंधन (सबसिडियरी अलियांस) की शुरूवात इन्होने की । इसके तहत ईस्ट इंडिया कम्पनी से प्राप्त संरक्षण के बदले में भारतीय शासक अपने राज्य क्षेत्र में ब्रिटिश सेना रखने पर सहमत हुए । सहायक गठबंधन को स्वीकार करने वाला पहला राज्य हैदराबाद था ।
लार्ड विलियम बेंटिक1828 - 18351828 मे भारत के पहले गवर्नर जनरल नियुक्त । उन्होंने सती प्रथा को गैरकानूनी और भारत में अंग्रेजी शिक्षा की शुरुआत की ।
लॉर्ड डलहौजी1848 - 1856उन्होने कुख्यात डॉक्ट्रीन ऑफ लैप्स की शुरुआत की । भारत में रेलवे और टेलीग्राफ का आगमन उनकी अवधी में ही हुआ । उन्हे आधुनिक भारत के निर्माता के रूप में भी जाना जाता है ।
लॉर्ड कैनिंग1856 - 1862वे 1857 की लड़ाई के दौरान गवर्नर जनरल थे । उन्हे युद्ध के बाद पहला वायसराय नियुक्त किया गया ।
लॉर्ड मेयो1869 - 1872वे अंडमान द्वीप समूह में एक अपराधी द्वारा मारे गए थे । भारत मे पहली जनगणना इसी अवधी में हुई थी पर इसमे सारे राज्य सम्मलित नही थे ।
लॉर्ड लिटन1876 - 18801 जनवरी 1877 को दिल्ली दरबार अथवा शाही दरबार, जिसमे महारानी विक्टोरिया को केसर-ए-हिंद घोषित किया गया, का आयोजन इनकी अवधि के दौरान हुआ था ।
लॉर्ड रिप्पन1880 - 1884उन्होंने शासन की दोहरी प्रणाली की शुरुआत की । भारत की पहली सम्पूर्ण एवं समकालिक जनगणना 1881 मे आयोजित की गई । वे इल्बर्ट बिल के साथ भी जुड़े थे जिसके तहत भारतीय न्यायाधीश ब्रिटिश अपराधियों को दण्डित कर सकते थे ।
लॉर्ड डफ्फरिन1884 - 1888भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना इनकी अवधि के दौरान हुई थी ।
लॉर्ड कर्जन1899 - 1905बंगाल का विभाजन तथा स्वदेशी आंदोलन की शुरुवात ।
लॉर्ड हार्डिंगे1910 - 19161911 में भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित हुई । इंगलैंड के राजा, जॉर्ज पंचम दिल्ली दरबार में उपस्थित होने के लिए 1911 मे भारत आए । राश बिहारी बोस और अन्य द्वारा उनकी हत्या का प्रयास किया गया ।
लॉर्ड चेम्सफोर्ड1916 - 19211919 के जलियांवाला बाग त्रासदी उनकी अवधि के दौरान हुई । मोंटेग चेम्सफोर्ड सुधार, रोलेट एक्ट, खिलाफत आंदोलन आदि घटनाएं भी इनकी अवधि से जुड़ी हैं ।
लॉर्ड रीडिंग1921 - 1926चौरी-चौरा की घटना इनकी अवधि में घटी । इसी दौरान महात्मा गाँधी को पहली बार जेल भेजा गया ।
लॉर्ड इरविन1926 - 1931इनकी अवधि साइमन कमीशन, गांधी इरविन समझौता, पहली गोलमेज सम्मेलन और प्रसिद्ध दांडी मार्च से जुड़ी है.
लॉर्ड विल्लिंगडन1931 – 1936दूसरे और तीसरे गोल मेज़ सम्मेलन का आयोजन, रामसे मैकडोनाल्ड का साम्प्रदायिक निर्णय और महात्मा गाँधी और डॉ० अम्बेडकर के बीच पूना पक्ट इस अवधि से जुड़ी घटनाएँ हैं ।
लॉर्ड लिन्‌लिथगो1936 – 1943किर्प्स मिशन का भारत दौरा और भारत छोड़ो आंदोलन इनकी अवधि से जुड़े हैं ।
लॉर्ड वावेल1943 - 1947शिमला सम्मेलन और कैबिनेट मिशन का भारत दौरा इसी अवधि में हुआ ।

भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान महत्वपूर्ण वर्ष

वर्षमहत्व
1857भारतीय स्वतंत्रता का प्रथम संग्राम जिसे अंग्रेजों द्वारा सिपाही विद्रोह का नाम दिया गया ।
1885भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन ।
1905बंगाल का विभाजन, स्वदेशी आंदोलन ।
1909मिंटो मॉर्ले सुधार ।
1911भारत की राजधानी का कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरण ।
1919भारत सरकार अधिनियम 1919, रोलेट एक्ट, जलियांवाला बाग त्रासदी ।
1920खिलाफत आंदोलन ।
1922उत्तर प्रदेश में चौरी चौरा आक्रोश ।
1928साइमन कमीशन का भारत आना, लाला लाजपत राय का देहांत ।
1929भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन में पूर्ण स्वतंत्रता का संकल्प ।
1930दांडी मार्च, नागरिक अवज्ञा आंदोलन का आरंभ ।
1931गांधी इरविन समझौता, भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फाँसी ।
1935भारत सरकार अधिनियम, 1935 ।
1942भारत छोड़ो आंदोलन, आजाद हिंद फौज़ की संरचना ।
1943क्रिप्स आयोग का भारत दौरा ।
1946ब्रिटिश कैबिनेट मिशन का भारत दौरा ।
#SSC #IBPS #SBI #RBI #NABARD #NICL #NIACL #CAT #NMAT #everydayquiz

No comments:

Post a Comment