Target IBPS 2016 SET-2 in HINDI

#everydayquiz #maths #Reasoning #English #computer #banking Awareness

निर्देश (6–10) निम्नलिखित तालिका का अध्ययन ध्यानपूर्वक करें और प्रश्नों का उत्तर दें| 
Year
Organisations
P
Q
R
S
T
U
2007
92
102
84
100
95
98
2008
104
107
94
99
96
105
2009
96
119
93
102
98
103
2010
101
100
86
88
97
107
2011
85
117
84
103
102
99
2012
88
97
89
100
103
102

6. 
वर्ष 2009 में सभी संगठनों द्वारा भर्ती किये गए कर्मचारी की कुल संख्या क्या है? 
(1) 605 
(2) 611 
(3) 623  
(4) 634 
(5) 
इनमें से कोई नहीं 

7. 
वर्ष 2010 और 2012 में संगठन U द्वारा नियुक्त किए गए कर्मचारियों और उसी वर्ष संगठन P द्वारा कर्मचारियों की कुल संख्या का क्रमशः अनुपात क्या है? 
(1) 208 : 198
(2) 198 : 208
(3) 209 : 189
(4) 189 : 209
(5) 
इनमें से कोई नहीं 

8. 
पिछले सभी वर्षों में संगठन S द्वारा कर्मचारियों की नियुक्तियों की औसत संख्या क्या है? (निकटतम पूर्णांक के आसपास) 
(1) 97  
(2) 99 
(3) 102  
(4) 91 
(5) 100

9. 
वर्ष 2008 में संगठन R द्वारा कर्मचारियों की नियुक्तियों की संख्या में पूर्व वर्ष से कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है? (निकटतम पूर्णांक के आसपास) 
(1) 10  
(2) 14 
(3) 16  
(4) 12 
(5) 
इनमें से कोई नहीं 

10. 
वर्ष 2009 में संगठन U द्वारा कर्मचारियों की नियुक्ति की संख्या उसी वर्ष सभी संगठनों द्वारा नियुक्त किये गए कर्मचारियों की कुल संख्या से लगभग कितनी प्रतिशत है? 
(1) 17 
(2) 21 
(3) 12  
(4) 26 
(5) 14


उत्तर 

हल (6-10)
6. (2)

7. (3)
आवश्यक अनुपात = (107 + 102) : (101 + 88) = 209 : 189

8. (2)
आवश्यक औसत = 592/6 = 99 (लगभग)

9. (4)
आवश्यक प्रतिशत = (94 - 84)/ 84 * 100 = 12 (लगभग)

10. (1)
आवश्यक प्रतिशत = 103/611 * 100 = 17


निर्देश  (1-5): निम्नलिखित सूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें और प्रश्नों के उत्तर दें|

घड़ियों की एक प्रदर्शनी में तीन कंपनियां थीं एचएमटी, ROMAX और टाइटन जिन्होंने प्रदर्शनी में अपने मॉडल पेश किए हैं| प्रदर्शनी के अंत में यह पता चलता है की 300 ग्राहक प्रदर्शनी में आये| 50% ग्राहकों ने  एचएमटी; 55% ग्राहकों ने टाइटन; 45% ग्राहकों ने रोमैक्स खरीदा| एचएमटी  खरीदने वाले 20% ग्राहको ने दो ब्रांड की घड़ियाँ खरीदीं| दो ब्रांड की घड़ियाँ खरीदने वाले लोगों की संख्या  95 है| वे ग्राहक जिन्होंने केवल एचएमटी की घड़ी खरीदी वे केवल रोमैक्स की घड़ी खरीदने वाले  लोगों से  20 अधिक हैं| वे ग्राहक जिन्होंने केवल एचएमटी और रोमैक्स खरीदने वाले ग्राहकों की संख्या 40 है|



1. 
कितने ग्राहकों ने किसी ब्रांड की घड़ी नहीं खरीदी? 
(a) 15
(b) 20 
(c) 05 
(d) 10 
(5) 
 इनमें से कोई नहीं 

2. 
कितने ग्राहकों ने केवल एक ब्रांड की घड़ी खरीदी?
(a) 175
(b) 160 
(c) 165 
(d) 170 
(5) 
 इनमें से कोई नहीं 

3. 
कितने ग्राहकों ने कम से कम दो ब्रांड की घड़ियाँ खरीदी? 
(a) 125
(b) 105 
(c) 95 
(d) 130 
(5) 
 इनमें से कोई नहीं 

4. 
निम्नलिखित में से कितने ग्राहकों एन केवल रोमैक्स की घड़ियाँ नहीं खरीदी?
(a) 160
(b) 105 
(c) 260 
(d) 265 
(5) 
 इनमें से कोई नहीं 

5. 
प्रदर्शनी में कुल कितनी घड़ियाँ बिकी?
(a) 450
(b) 445 
(c) 455 
(d) 305 
(5) 
 इनमें से कोई नहीं 
निर्देश (6-10): निम्नलिखित सूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें और प्रश्नों के उत्तर दें|
कुल  225 व्यक्तियों से उनकी पसंदीदा फिल्म के बारे में पूछा गया| 30 व्यक्तियों ने कहा की उन्हें केवल अक्षां फिल्म पसंद है, 50 ने कहा की उन्हें फिक्शन फिल्म पसंद आती है और कुल संख्या के  1/3 ने कहा उन्हें केवल डरावनी फिल्म पसंद है| वे लोग जिन्हें फिक्शन फिल्म और डरावनी फिल्म पसंद है किन्तु एक्शन फिल्म पसंद नहीं करते वे केवल डरावनी फिल्म पसंद करने वाले व्यक्तियों 1/3 हैं| वे लोग जिन्हें एक्शन और फिक्शन फिल्म पसंद है किन्तु एक्शन फिल्म पसंद नहीं करते वे केवल एक्शन फिल्म पसंद करने वाले व्यक्तियों ¼  हैं| वे लोग जिन्हें एक्शन फिल्म और डरावनी फिल्म पसंद है किन्तु एक्शन फिल्म पसंद नहीं करते वे फिक्शन फिल्म नापसंद करने वाले व्यक्तियों 1/15 हैं| प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम क प्रकार की फिल्म पसंद है| 

6.
कितने व्यक्तियों को एक्शन फिल्म पसंद है?
(a) 30 
(b) 75 
(c) 65 
(d) 40 
(5) 
 इनमें से कोई नहीं 

7. 
डरावनी फिल्म पसंद करने वाले और सर्वे के कुल व्यक्तियों का अनुपात कल्या होगा? 
(a) 5 : 9 
(b) 1 : 3 
(c) 4 : 9 
(d) 2 : 9 
(5) 
 इनमें से कोई नहीं 

8. 
फिक्शन फिल्म पसंद करने वाले और केवल फिक्शन फिल्म पसंद करने वाले लोगों की संख्या में कितना अंतर है
(a) 0 
(b) 45 
(c) 55 
(d) 5 
(5) 
 इनमें से कोई नहीं 

9. 
कितने व्यक्तियों को तीनो प्रकार की फिल्म पसंद है
(a) 70 
(b) 25 
(c) 15 
(d) 20 
(5) 
 इनमें से कोई नहीं 

10. 
कितने प्रकार के व्यक्तियों को केवल दो प्रकार की फिल्म पसंद है?
(a) 60 
(b) 70 
(c) 155 
(d) 75 
(5) 
 इनमें से कोई नहीं 


उत्तर-


स.बी.आई इन्टरव्यू  (गुजरात क्षेत्र )

1. 3
2. 4
3. 1
4. 4
5. 1
हल (6-10)

 

प्रश्न में दी गयी सूचना के अनुसार हम यह मान सकते हैं तीनो प्रकार की फिल्म को पसंद करने वाले व्यक्ति x है|
30 + 20 + 50 + 15 + x + 25 + 75 = 225
x + 215 = 225
x = 10

6. 2
7. 1; 
अनुपात = 125/225 = 5 : 9
8. 3
9. 5; 
उत्तर-10
10. 1



Everydayquiz REASONING

निर्देश (1-5): निम्नलिखित सूचना को ध्यान से पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों का उत्तर दीजिये| 
पांच टेनिस खिलाड़ीकुआती, रुज़ेल, सैम, टुरुक्स, उमेक्स एक टूर्नामेंट के लिए भारत आये| वे भिन्न होटल जैसे 1स्टार, 2 स्टार, 3स्टार, 4 स्टार, 5 स्टार में भिन्न कमरों के स्तर जैसे- डीलक्स, लक्ज़री, डायमंड, गोल्ड, प्लैटिनम में रुकते हैं| 
(i) 
टुरुक्स 4 स्टार और 5 स्टार होटल में नहीं लेकिन गोल्ड रूम में रुकता है| 
(ii) कुआती या तो 4 स्टार में या 1 स्टार होटल में रूकती है और डीलक्स और लक्ज़री कमरे में नहीं रूकती| 
(iii) सैम 3 स्टार होटल में रुकता है लेकिन वह प्लैटिनम और डीलक्स कमरे में रुकना पसंद नहीं करता|
(iv) व्यक्ति जो 4 स्टार होटल में रुकता है वह डायमंड कमरे में नहीं रुकता और व्यक्ति जो 1 स्टार होटल में रुकना पसंद करता है उसे लक्ज़री कमरे में रुकना पसंद है| रुज़ेल लक्ज़री कमरे में रुकना पसंद नहीं करती| 

1. उमेक्स कौन से कमरे में रुका? 
(1) डीलक्स 
(2) गोल्ड 
(3) प्लैटिनम  
(4) लक्ज़री 
(5) इनमें से कोई नहीं 

2. कौन 3 स्टार होटल में रुकता है? 
(1) टुरुक्स 
(2) कुआती 
(3) रुज़ेल 
(4) सैम
(5) इनमें से कोई नहीं

3. कौन से कमरे और होटल में रुज़ेल रुका? 
(1) 2 स्टारप्लैटिनम 
(2) 2 स्टारडायमंड 
(3) 5 स्टारडीलक्स 
(4) 4 स्टारडीलक्स 
(5) इनमें से कोई नहीं
4. कौन 2 स्टार होटल में रुकता है? 
(1) टुरुक्स 
(2) रुज़ेल 
(3) सैम 
(4) उमेक्स 
(5) इनमें से कोई नहीं 
5. व्यवस्था में दिए गए संयोजन में से कौन सा सही है? 
(1) सैमडायमंड—2 स्टार
(2) कुआतीप्लैटिनम—4 स्टार 
(3) टुरुक्सडीलक्स—2 स्टार 
(4) सैमगोल्ड—3 स्टार 
(5) इनमें से कोई नहीं 

निर्देश (6-10): निम्नलिखित सूचना को ध्यानपूर्वक पढ़िए और दिए गए प्रश्नों का उत्तर दीजिये| 
अखिल, भारतदिव्याफरहानपीयूषरूपेशसुजाताऔर तरुण विभिन्न विभागों जैसे- वित्तमानव संसाधनविपणनविज्ञापनआईबीआईटीआपरेशनऔर अनुसंधान और विकास में काम करते हैं। लेकिन उनका क्रम यही हो यह आवश्यक नहीं है|  वे तीन कॉलोनियों जैसे: वसंत कुंज, श्री कुंज और डिफेन्स कॉलोनी में कुछ इस प्रकार रहते हैं कि उनमें एक कॉलोनी में 3 से अधिक नहीं रहते हैं| दिव्या या तो मार्केटिंग या विज्ञापन में है| सुजाता, अखिल और रुपेश क्रमशः आईटी, आईबीऔर अनुसंधान और विकास में हैं| पीयूष या तो ऑपरेशन या वित्तीय विभाग में है| तरुण अनुसंधान और विकास में है और अनुसंधान और विकास वाले पेशेवर श्री कुंज में नहीं रहते हैं| वित्तीय व्यावसायी डिफेन्स कॉलोनी में है| वसंत कुंज के दोनों व्यक्ति आईटी, आईबीऔर मार्केटिंग नहीं हैं| पीयूष डिफेन्स कॉलोनी में है और फरहान श्री कुंज में है और मार्केटिंग पेशेवर डिफेन्स कॉलोनी में है| रुपेश और सुजाता एक ही कॉलोनी में हैं और दिव्या और तरुण एक ही कॉलोनी में हैं| 

6. 
कौन ऑपरेशन विभाग में है? 
(1) पीयूष 
(2) तरुण 
(3) अखिल  
(4) भारत 
(5) इनमें से कोई नहीं 

7. कौन श्री कुंज कॉलोनी में हैं? 
(1) तरुण, पीयूष, रुपेश 
(2) फरहान, भारत, सुजाता 
(3) दिव्या, पीयूष, सुजाता 
(4) फरहान, रुपेश, सुजाता 
(5) इनमें से कोई नहीं 

8. कौन से विभाग में तरुण काम करता है? 
(1) वित्तीय 
(2) विज्ञापन 
(3) मार्केटिंग 
(4) अनुसंधान एवं विकास
(5) इनमें से कोई नहीं 

9. व्यक्ति जो मानव संसाधन विभाग में है कौन सी कॉलोनी में रहता है? 
(1) वसंत कुंज
(2) श्री कुंज 
(3) डिफेन्स कॉलोनी 
(4) (1) या (3)
(5) इनमें से कोई नहीं

10.निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सही है? 
(1) अनुसंधान एवं विकास - तरुण - डिफेंस कॉलोनी
(2) ऑपरेशन - भरत - श्री कुंज
(3) वित्त - पीयूष - डिफेंस कालोनी
(4) मानव संसाधन - सुजाता - श्री कुंज
(5) इनमें से कोई नहीं 



उत्तर
हल: (1-5):


1. (4)
2. (4)
3. (3)
4. (1)
5. (2)

हल (6-10)


6. (5)
7. (4)
8. (4)
9. (2)
10. (3)


निर्देश (1-8): दी गयी सूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें और प्रश्नों के उत्तर दें|
विभिन्न बैंक जैसे- भारतपंजाब नेशनल बैंककेनरा बैंकबैंक ऑफ बड़ौदाओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स,देना बैंकयूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र से आठ व्यक्ति दो समांतर पंक्तियों में इसप्रकार से बैठे हैं की प्रत्येक पंक्ति में चार व्यक्ति हैं और प्रत्येक व्यक्ति के बीच समान दूरी है| इन आठ व्यक्तियों के नाम हैं- A, B, C, D, E, F, G और H| एक पंक्ति के व्यक्ति दूसरी पंक्ति के ठीक सामने बैठे हैं| (उपरोक्त दी गयी सूचना बठने की व्यवस्था का क्रम नहीं दर्शाती है|)
उत्तर की तरफ मुंह करके बैठा है और पंजाब नेशनल बैंक के व्यक्ति के बायीं तरफ से दूसरे स्थान पर बैठा है| ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का व्यक्ति H के बायीं तरफ से दूसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति के विपरीत बैठा है|
बैंक ऑफ बड़ौदा  का व्यक्ति न तो और F के समीप है और न ही पंक्ति के छोर पर| केनरा बैंक का व्यक्ति देना बैंक के व्यक्ति के विपरीत बैठा है| बैंक ऑफ़ इण्डिया का व्यक्ति पंक्ति के छोर पर नहीं बैठा है किन्तु केनरा बैंक के व्यक्ति के बायीं तरफ बैठा है| D बैंक ऑफ महाराष्ट्र के व्यक्ति के ठीक दायीं तरफ बगल में बैठा है| केनरा बैंक का व्यक्ति उत्तर की तरफ मुंह करके बैठा है जबकि D दक्षिण क तरफ मुंह करके B के विपरीत बैठा है|
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का व्यक्ति  E के विपरीत नहीं बैठा है| केनरा बैंक का व्यक्ति C के विपरीत बैठा है|


1. E के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से क्या सत्य है?
(A) बैंक ऑफ महाराष्ट्र का व्यक्ति  E के विपरीत बैठा है|
(B) देना बैंक का व्यक्ति E के बगल में बैठा है|
(C) G के दायीं तरफ दुसरे स्थान पर बैठा व्यक्ति  E के विपरीत बैठा है|
(D) E यूनियन बैंक ऑफ़ इण्डिया का व्यक्ति है|
(E) E पंक्ति के छोर पर बैठा है|

2. G और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के व्यक्ति के बीच में कौन बैठा है?
(A) बैंक ऑफ़ बड़ौदा का व्यक्ति
(B) H
(C) F
(D) E
(E) देना बैंक का व्यक्ति

3. निम्नलिखित में से कौन पंक्ति के छोर पर बैठा है?
(A) A और बैंक ऑफ महाराष्ट्र का व्यक्ति  
(B) पंजाब नेशनल बैंक और यूनियन बैंक ऑफ़ इण्डिया के व्यक्ति
(C) देना बैंक का व्यक्ति  और  E
(D) यूनियन बैंक ऑफ़ इण्डिया का व्यक्ति और C
(E) G और  B

4. निम्नलिखित में से कौन बैंक ऑफ़ बड़ौदा के व्यक्ति के विपरीत बैठा है?
(A) बैंक ऑफ़ इण्डिया का व्यक्ति
(B) F
(C) A
(D) यूनियन बैंक ऑफ़ इण्डिया का व्यक्ति
(E) ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का व्यक्ति

5. उपरोक्त व्यवस्था में  'B' संबंधित है  'देना बैंक' से उसी प्रकार से  'F' संबंधित है  'बैंक ऑफ़ बड़ौदा’ से| इसी पैटर्न पर उपरोक्त व्यवस्था में  'G' किससे संबंधित है?
(A) ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
(B) पंजाब नेशनल बैंक
(C) बैंक ऑफ़ इण्डिया
(D) केनरा बैंक
(E) यूनियन बैंक ऑफ़ इण्डिया

6. उपरोक्त बैठने के क्रम के आधार पर पांच में से चार विकल्प समान है अत: एक समूह का निर्माण करते हैं, कौन स अविकल्प विकल्प समूह का भाग नहीं है?
(A) केनरा बैंक
(B) C
(C) यूनियन बैंक ऑफ़ इण्डिया
(D) ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
(E) बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र

7. G निम्नलिखित में से किस बैंक का व्यक्ति है?
(A) ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
(B) देना बैंक
(C) बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र
(D) केनरा बैंक
(E) पंजाब नेशनल बैंक
8. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति पंजाब नेशनल बैंक से है?
(A) E
(B) H
(C) G
(D) C
(E) निर्धारित नहीं किया जा सकता

निर्देश (9-13): निम्नलिखित सूचना को ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्नों का उत्तर दीजिये-
शब्द और संख्या को व्यवस्थित करने वाली एक मशीन को शब्दों और संख्याओं की एक पंक्ति दिए जाने पर वह उसे निर्धारित नियमों के अनुसार प्रत्येक चरण में पुनर्व्यवस्थित करती है. निम्नलिखित, इनपुट और पुनर्व्यवस्था चरणों का एक उदाहरण हैं| (सभी संख्याएं दो अंकों वाली संख्याएं हैं)

इनपुट: 33 food water 19 42 air 27 54 72 fire lunch 62 cool not
चरण 1 : 19, 33 food 42 air 27 54 72 fire lunch 62 cool not water
चरण 2 : 27 19 33 food 42 air 54 72 fire lunch 62 cool water not
चरण 3 : 33 27 19 food 42 air 54 72 fire 62 cool water not lunch
चरण 4 : 42 33 27 19 air 54 72 fire 62 cool water not lunch food
चरण  5 : 54 42 33 27 19 air 72 62 cool water not lunch food fire
चरण 6 : 62 54 42 33 27 19 air 72 water not lunch food fire cool
चरण 7 : 72 62 54 42 33 27 19 water not lunch food fire cool air
और चरण 7 उपरोक्त इनपुट का अंतिम चरण है,

ऊपर दिए गए चरणों के नियमों के अनुसार, दिये गए इनपुट के लिए उचित चरण के साथ निम्न में से प्रत्येक प्रश्नों का सही उत्तर दीजिये|

इनपुट : Rail 43 27 Book Coach 56 Ticket waiting confirm 62 35 72 sleeper 16.
(सभी संख्याएं दो अंकों वाली संख्याएं हैं)
9. कौन सी चरण संख्या निम्नलिखित आउटपुट है?
'56 43 35 27 16 Book Coach 62 72 waiting ticket sleeper rail confirm
(A) चरण 4
(B) चरण 5
(C) चरण 6
(D) चरण 7 
(E) ऐसा कोई चरण नहीं है
10. निम्नलिखित में से कौन 'Ticket' and '35' के बीच अधिकतम अंतराल को प्रस्तुत करता है?
(A) चरण 2
(B) चरण 3
(C) चरण 4
(D) चरण 5 
(E) चरण 6
11. In चरण 5 मेंयदि 'Book' सम्बंधित है 'waiting' से और उसी रूप में '27' सम्बंधित है '62' से| उसी प्रारूप में निम्नलिखित में से कौन '72' से सम्बंधित होगा?
(A) Ticket
(B) Rail
(C) Sleeper
(D) 35 
(E) इनमें से कोई नहीं
12. चरण 4 मेंनिम्नलिखित में से कौन सी शब्द/संख्याएं बाएं अंत से चौथे स्थान पर होगी?
(A) 16
(B) 27
(C) Book
(D) Rail 
(E) 43
13. निम्नलिखित में से कौन चरणों में से एक चरण होगा?
(A) 27 16 Rail 43 Book Coach 56 Confirm 62 35 sleeper 72 waiting Ticket
(B) 43 35 27 16 Book Coach Confirm 62 56 72 waiting sleeper Ticket Rail
(C) 62 56 43 35 27 16 72 waiting sleeper ticket Rail confirm Coach Book
(D) 35 27 16 Rail 43 Book Coach 56 Confirm 62 72 waiting Ticket sleeper
(E) 56 43 35 27 16 Book confirm 62 72 waiting Ticket sleeper Rail coach

उत्तर: (1-8)

1.         (2)
2.         (1)
3.         (4)
4.         (1)
5.         (2)
6.         (5)
7.         (1)
8.         (2)

हल  (9-13):
इनपुट : rail 43 27 book coach 56 ticket waiting confirm 62 35 72 sleeper 16
चरण  I: 16 rail 43 27 book coach 56 ticket confirm 62 35 72 sleeper waiting
चरण II: 27 16 rail 43 book coach 56 confirm 62 35 72 sleeper waiting ticket
चरण  III: 35 27 16 rail 43 book coach 56 confirm 62 72 waiting ticket sleeper
चरण  IV: 43 35 27 16 book coach 56 confirm 62 72 waiting ticket sleeper rail
चरण  V: 56 43 35 27 16 book coach 62 72 waiting ticket sleeper rail confirm
चरण  VI: 62 56 43 62 27 16 book 72 waiting ticket sleeper rail confirm coach
चरण  VII: 72 62 56 43 35 27 16 waiting ticket sleeper rail confirm coach book
9.         (2)
10.     (2)
11.     (2)
12.     (1)

13.     (4)




EVERYDAYQUIZ ENGLISH SECTION

PASSAGE OR RC


Directions: (1 - 10): Read the following passage carefully and answers the questions given below it. Certain words are given in bold to help you locate them while answering some of the questions.

Simple definition of On Line Shopping or Shopping on the Web is enabling you to buy and sell through your computer on –line using Web or Internet environment. One reason people like without a salesperson because you can browse inside the shop for number of hours at your leisure time without a salesperson peering over the shoulder and making unwanted recommendations. As a customer, we may find this approach convenient and less time consuming, but how does this affect the economy as a whole? Is it safe to pay credit card online? Is buying and selling products over the internet considered as a risky business for merchants? Is the Web going to replace old-fashioned stores? Is virtual shopping really is better than the real thing? Cyberspace is a vast territory where computers meet and exchange information. In this 21st century, cyberspace has already to your computer will look you into wealth of goods and services.


In your home, modern box attached to your computer will look you into wealth of goods and services. Not only does it allow you to talk to your friends on the other side of the world, but also allows you to watch a movie, buy airline tickets, pay bills and even get cash, People in developed countries like U.S. and Canada have already started using On Line Shopping as a routine mode of their purchasing goods and services. Internet shoppers still believe that there is no secure and convenient way of paying on the Internet. Consumers are concerned with two main security fears. They are worried that their credit card information is jeopardizing while travelling over the net. They also express concern over data privacy whereby the vendors and blanking institutions can tamper with the data and easily record their purchasing habits. These fears over privacy and security have kept E- Commerce from taking off.

1. What does the passage imply by the word ‘Virtual shopping’?
(1) shopping widely
(2) shopping spree
(3) literal shopping 
(4) net shopping
(5) a wider perspective of e-com.

2. Why is it risky to pay online?
(1) It reveals the identity of the buyer
(2) It intrudes upon the privacy of the buyer
(3) The buyer is apprehensive of his credit card details going over the net
(4) The merchants may record the buyer’s purchasing habits.
(5) None of these

3. Which of the following statement is/are TRUE______?
(A) Cyberspace has opened an immense wealth of services but has affected the economy too.
(B) Data privacy is no longer a thing of the past. 
(C) People in developing countries use online shopping as a routine mode
(1) Only a 
(2) Only b and c  
(3) a, b and c
(4) Only c 
(5) None of these

4. What is the authors view regarding shopping on the web?
(1) shopping on the net makes the buyers wary of financial transactions. 
(2) shopping in the stores is on obsolete idea.
(3) Net shopping has affected our economy on the whole
(4) Payment by credit card easily outnumbers cash transactions.
(5) All of the above

5. Why has online shopping caught on so much in the U.S.A. and Canada?
(1) The developed countries can well afford to indulge in such luxuries
(2) The pace of life is superfast in these countries
(3) Virtual shoppers need not hide their credit card information.
(4) Banks etc do not tamper with the financial details of the net-shoppers
(5) None of these


For Qs (6-8): Choose the word that is most nearly the SAME in meaning to the word as used in passage.

6. Environment
(1) provision  
(2) conditions 
(3) circumstantial
(4) department 
(5) enclave

7. Browse
(1) look through 
(2) enjoy 
(3) examine leisurely
(4) nibble
(5) spend

8. Modern
(1) gadget  
(2) appliance 
(3) device
(4) apparatus 
(5) equipment

For Qs (9-10): Choose the word that is most nearly the OPPOSITE in meaning to the word as used in passage.

9. Jeopardized
(1) safe 
(2) risked
(3) benefit
(4) secure
(5) endangered

10. Peering
(1) leaning  
(2) looking 
(3) staring
(4) peeking 
(5) peeping




1. 4
2. 3
3. 1
4. 3
5. 2
6. 1
7. 3
8. 2
9. 4
10. 5


CLOSE TEST
Directions (1-15): In the following passage there are blanks, each of which has been numbered. These numbers are printed below the passage and against each, five words suggested, one of which fits the blank appropriately. Find out the appropriate word in each case.
  
Indeed, much progress in this ...(1)... has already been made as a ...(2)... of the combined  ...(3)... of the government and the people of the state and the ...(4)... initiative provided by Central Government under Prime Minister’s ...(5)... leadership. The results of ...(6)... efforts are there for all to see. Prices of ...(7)... commodities and other goods have ...(8)... considerably. The rate of inflation ...(9)... fallen to gratifying figure of ...(10)... minus 3 % , the ...(11)... in the world. There is complete harmony in ...(12)... public and private sector establishments and ...(13)... is bound to lead to ...(14)... industrial and agricultural production. Is it is hope or a ...(15)...


1.
(1) Behalf
(2) Regards
(3) Way
(4) Regard
(5) Respect

2.
(1) Resultant
(2) Resulting
(3) Result
(4) Resulted
(5) Resultify

3.
(1) Effort
(2) Work
(3) Efforts
(4) Progress
(5) Movement

4.
(1) Proper
(2) Welcomes
(3) Required
(4) Welcome
(5) Initialization

5.
(1) Chair
(2) Inspires
(3) Inspiring
(4) Stable
(5) Stabilize

6.
(1) The
(2) These
(3) This
(4) Those
(5) Then

7.
(1) Certain
(2) Essential
(3) Good
(4) Several
(5) Manifold

8.
(1) Fell
(2) Falls
(3) Fallen
(4) Risen
(5) Plummeted

9.
(1) Have
(2) Become
(3) Has
(4) Greatly
(5) Rarely

10.
(1) Above
(2) Near
(3) Nearly
(4) Inflation
(5) Internal

11.
(1) Highest
(2) Lowest
(3) Higher
(4) Lower
(5) Lowering

12.
(1) State
(2) All
(3) Both
(4) Either
(5) Center

13.
(1) Will
(2)  These
(3)  This
(4) Those
(5) That

14.
(1) Great
(2) High
(3) Greater
(4) Lower
(5) Lowest

15.
(1) Certainty
(2) Definitive
(3) Hope
(4) Ultimate
(5) Expectation


1. 2
2. 3
3. 3
4. 3
5. 3
6. 2
7. 2
8. 3
9. 3
10. 3
11. 2
12. 1
13. 3
14. 3
15. 1

ENGLISH QUIZZES

Directions: (1-5) Rearrange the following eight sentences ( A) , ( B), ( C ) , ( D), ( E), (F), ( G) and ( H) in the proper sequence to form a meaningful paragraph; then answer the questions given below them.

(A) But I always felt somewhere in my mind that I loved acting.
(B) He never wanted me to be an actor, as he didn’t look upon theatre or acting as respectable vocation.
(C) Firstly, there was no tradition of theatre in my- family.
(D) I am talking specifically of acting, not theatre in general.
(E) My parents were old- fashioned.
(F) I will answer all your queries a little elaborately.
(G) Let alone theater, arts in general had no place of respect in my family.
(H) My father was a government servant.


1. Which of the following will be the LAST sentence?
(1) G
(2) C
(3) H
(4) D
(5) E

2. Which of the following will be the FIRST sentence?
(1) A
(2) B
(3) D
(4) C
(5) F

3. Which of the following will be the SIXTH sentence?
(1) B
(2) C
(3) A
(4) D
(5) E

4. Which of the following will be the FOURTH sentence?
(1) D
(2) E
(3) A
(4) B
(5) G

5. Which of the following will be the THIRD sentence?
(1) H
(2) E
(3) G
(4) C
(5) A

Directions (6-9) Read each sentence to find out whether there is any error in it. The error, if any, will be in one part of the sentence. The number of the part is the answer. If there is no error, the answer is ‘5’. (Ignore errors of punctuation, if any).

6. Many animals and plants live in water (1) / but not in the same kind of water (2) / because not all water is the same . (3) / Sea water, for instance, contains a lot of salt, fresh water contains very little. (4) /  No error (5)

7. A sparrow has made a nest in Kesho’s house (1) / and had laid eggs. Both Kesho and his sister Shyama (2) / watched the nest for hours every day. (3) / Even meal times were forgotten. (4) / No error (5)

8. A skillful advertiser may be able to create (1) / practically a monopoly for himself. (2) / not because his product is superior to (3) / but because he has succeeded in inducing people to believe that it is . (4)/ No error (5)

9. Whatever may be the origin of speech, (1)/ we can be certain that man did not began (2)/ to feel the need to speak (3) / until he began to live in communities. (4) / No error (5)



ANSWERS
1. 4
2. 5
3. 1
4. 2
5. 3
6. 4
7. 1
8. 2
9. 2

DIRECTIONS (1 – 6): Pick out the most effective pair of words from the given pair of words to make the sentence/s meaningfully complete.

1. Of all the problems that have ……. human beings since the beginning of recorded history. perhaps the most significant has been the ………… of their own nature.
(1) encountered ……….. importance
(2) perplexed …………….. value
(3) questioned ………… scope
(4) confronted …………. riddle
(5) directed …………….. issue


2. Self – concept and self –esteem are crucial to personal and professional effectiveness because if they are not fully …………. , I may act in mystifying and sometimes …….. ways.
(1) positive ………. destructive
(2) developed ………. proactive
(3) nurtured ……… reactive
(4) nourished ……….. listless
(5) devised ……. vulnerable

3. A key factor in ……. an effective and fulfilling life in our complex society is the ability to ……… control over our actions.
(1) achieving ………. exert
(2) obtaining …… energize
(3) projecting ……….. restrain
(4) providing ……. admonish
(5) expressing ………… withhold

Directions: Which of the phrases (1), (2) , (3), and (4) given below should replace the phrase given in bold in the following sentence grammatically correct. If the sentence is correct as it is & no correction is required, mark (5) as the answer.

4. He went to the blast site to save his colleague who was stranding there.
(1) Had been stranded
(2) has to strand
(3) was being stranding
(4) was been stranding
(5) No correction required

5. When I receive the letter, the date for the interview was already over.
(1) I received the letter
(2) the letter I had received
(3) I had to receive letter
(4) I was receiving
(5) No correction required

6. Everyone is requested to attend the dinner party hosted by the president.
(1) is requesting to 
(2) is requested to
(3) will request to
(4) is to requested to
(5) No correction required

Directions(7 – 12): Which of the phrases (1), (2) , (3) , (4) , given below type to make the sentence grammatically correct? If the sentence is correct mark (5) i.e., ‘No correction required’ as the answer.

7. For being skilful and experience, he is a valuable employee.
(1) Because he is skill
(2) On account he is skilled
(3) With his skill
(4) Beside having skill
(5) No correction required

8. Today there are few countries whose growth rate is equally that of China.
(1) equalize on
(2) equivalent to
(3) equals with
(4) on equality with
(5) No correction required

9. The government is willing for finance part of the project.
(1) willingly finance to
(2) financially willing
(3) willing to finance
(4) willingness in financing
(5) No correction required

10. We must keep in pace changing technology to succeed.
(1) keep pace with
(2) kept pace on
(3) in keeping pace
(4) keep pacing
(5) No correction required

11. The company does not have many choice, except to pay the fine.
(1) any choice of 
(2) Much choice
(3) more choices
(4) other choice
(5) No correction required



1. 4
2. 3
3. 1
4. 1
5. 1
6. 5
7. 3
8. 3
9. 3
10. 1
11. 4



Everydayquiz COMPUTER

1.OCR का विस्तृत रूप क्या है?
1)  Optical Character Recognition
2)   Optical CPU Recognition
3)   Optimal Character Rendering
4)   Other Character Restoration
         5) इनमें से कोई नहीं
2.यदि एक नया डिवाइस को कंप्यूटर के साथ जोड़ा जाता है जैसे प्रिंटर या स्कैनर तो डिवाइस के प्रयोग किये जाने के पहले उसका ____इनस्टॉल करना जरुरी होता है|
       1)बफर        
       2) ड्राईवर
       3) पेजर
       4) सर्वर
       5) इनमें से कोई नहीं
3.सॉफ्टवेयर जो यूजर को इंटरनेट सर्फ करने की अनुमति देता है उसे ____कहते हैं|
1) सर्च इंजन
2) इंटरनेट सेवा प्रदाता (आईएसपी)
3) मल्टीमीडिया आवेदन
4) ब्राउज़र
       5)इनमें से कोई नहीं
4.एक्सेल में _______ में एक या अधिक वर्कशीट होती हैं|
1) टेम्पलेट  
2) वर्कबुक 
3) सक्रिय सेल
4) लेबल       
5) इनमें से कोई नहीं
5.निम्न में से कौन मल्टीमीडिया वेब पेजोंवेबसाइटोंऔर वेब आधारित एप्लीकेशन के विकास के लिए एक लोकप्रिय प्रोग्रामिंग भाषा है?
1) COBOL    
2) Java  
3) BASIC
4) Assembler             
5) इनमें से कोई नहीं
6.वेब साईट के पहले पेज को ____कहते हैं|
     1) होम पेज         
     2) इंडेक्स
     3) जावा स्क्रिप्ट   
    4) बुक मार्क
    5) इनमें से कोई नहीं
7.एक वेब पेज में एक वर्ड जिसके क्लिक करने पर एक अन्य डॉक्यूमेंट खुलता है उसे ____कहते हैं|
   1) एंकर 
   2)यूआरएल 
   3) हाइपरलिंक  
  4) रिफरेन्स   
  5) इनमें से कोई नहीं
8. वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम द्वारा किस प्रकार की फ़ाइल बनाई जाती है?
    1) डाटाबेस फाइल               
    2) स्टोरेज फाइल
    3) वर्कशीट फाइल               
    4) डॉक्यूमेंट फाइल
   5) ग्राफिकल फाइल
9.डिफ़ॉल्ट रूप से आपके डॉक्यूमेंट _____मोड में मुद्रित होते हैं|
1) लैंडस्केप 
2) पोर्ट्रेट 
3) पृष्ठ सेटअप
4) मुद्रण दृश्य            
5) इनमें से कोई नहीं
10.कंट्रोल, शिफ्ट और ऑल्ट ______की हैं|
1) एडजस्टमेंट             
2) फंक्शन              
3) मोडीफायर
       4) अल्फानुमेरिक   
       5) इनमें से कोई नहीं


उत्तर
1-1
2-2
3-4
4-2
5-2
6-1
7-3
8-4
9-2
       10-3 




BANKING AWARENESS
1. “डाईट किस राष्ट्र की संसद के संयुक्त सदन का नाम है?
(1) जर्मनी
(2) जापान
(3) वियतनाम
(4) चीन
(5) बांग्लादेश


2. 
पी.एफ.आर.डी.ए (पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण) के नवनियुक्त अध्यक्ष कौन है?
(1) 
आर.के. सिंह

(2) हेमंत कांट्रेक्टर
(3) केवी चौधरी
(4) रवि वर्मा
(5) 
इनमें से कोई नहीं  

3. 
निम्नलिखित को पढ़ें:
(
A) प्राथमिक सेक्टर
(B) प्राथमिक सेक्टर
(C) तृतीयक क्षेत्र
निम्नलिखित में से कौन भारत के सकल घरेलू उत्पाद में उपरोक्त तीनों क्षेत्रों के योगदान का आरोही क्रम में दर्शाता है? 

(1) A, B, C 
(2) B, A, C
(3) C, B, A 
(4) B, C, A
(5) C, A, B

4. 
भारत में सेवा कर और माल के सन्दर्भ में कौन सा कथन सत्य है? 
(1) 
निर्यात शून्य दर पर 
(2) 
आयत शून्य दर पर 
(3) 
अतिरक्त मूल्य के कर पर आधारित 
(4) 
केन्द्र और राज्य के बीच साझा होने वाले राजस्व कर 
(5) 
इनमें से कोई नहीं  

5. ‘
राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस’ कब मनाया जाता है –
(1) 24
 जनवरी 
(2) 28
 फरवरी 
(3) 26
 मार्च 
(4) 22
 जून 
(5) 
इनमें से कोई नहीं  

6. 
भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?
(1) 1917 
(2) 1935
(3) 1939 
(4) 1949
(5) 
इनमें से कोई नहीं  

7. 
विश्व बैंक की स्थापना किस वर्ष हुई? 
(1) 1917 
(2) 1927
(3) 1935 
(4) 1944
(5) 1954

8. “
रोमांसिंग विद लाइफ”  किस बॉलीवुड कलाकार की आत्मकथा है? 
(1) 
शशि कपूर 
(2) 
शम्मी कपूर 
(3) 
देव आनंद 
(4) 
राजेश खन्ना 
(5) 
इनमें से कोई नहीं  

9. 
भारत का निम्नलिखित में से कौन सा पड़ोसी विश्व व्यापार संगठन का सदस्य नहीं है? 
(1) 
श्री लंका 
(2) 
मयन्मार 
(3) 
भूटान  
(4) 
नेपाल 
(5)
बांग्लादेश 

10. 
भारत में , राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है?
(1)
  25 दिसम्बर 
(2) 
 25 जनवरी 
(3) 
 25  फरवरी 
(4)
  25 मार्च 
(5) 
 14 जून 

11. IFSC 
का पूरा नाम क्या है?
(1) International Financial System Code
(2) Indian Financial System Code
(3) International Financial System coding
(4) Indian Financial System course
(5) Israel Financial Services Centre

12. 
वर्ष 2014 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा क्या घोषित किया गया है?
(1) अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा वर्ष
(2) अंतर्राष्ट्रीय जल संरक्षण वर्ष
(3) अंतरराष्ट्रीय पारिवारिक खेती वर्ष
(4) अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ ऊर्जा वर्ष
(5) अंतरराष्ट्रीय विरोधी हिंसा वर्ष 

13. 
भारत की किसी नेफ्ट(NEFT) सुविधा युक्त बैंक की शाखा से नेफ्ट द्वारा नेपाल आधिकतम कितनी राशि भेजी जा सकती है?

(1)  50,000  रु.
(2) 
 10,000 रु.
(3) 
 20,000 रु.
(4)
  25,000  रु.
(5) 
 5000 रु.

14
निम्नलिखित में से किस माइक्रो-फाइनेंस कम्पनी को बैंकिंग का लाइसेंस प्रदान किया है? 
(1) 
बंधन  
(2)
आई.एफ.डी.सी 
(3) 
मुथहुट फाइनेंस 
(4) 
टाटा ग्रुप 
(5) 
बिरला सना लाइफ



1. 2
2. 2
3. 1
4. 2
5. 2
6. 4
7. 4
8. 3
9. 3
10. 2
11. 2
12. 3
13. 1
14. 1 

1. बैंककारी विनियमन अधिनियम की धारा बैंकिंग कंपनियों पर स्वयं के उपयोग के अलावा कोई अचल संपत्ति साल से अधिक समय तक रखने पर प्रतिबंध लगाती है। भारतीय रिजर्व बैंक इस अवधि को ____ समय तक और बढ़ा सकता है| 
a) 2 वर्ष 
b) 4 वर्ष 
c) 5 वर्ष 
d) 6 वर्ष 
e) उपरोक्त में से कोई नहीं

2. निम्नलिखित किस स्टॉक एक्सचेंज की मान्यता को उसके कामकाज में गंभीर अनियमितताओं के आरोपों के चलते 19/11/2014 को सेबी द्वारा रद्द कर दिया गया?
a) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज 
b) दिल्ली स्टॉक एक्सचेंज 
c) कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज 
d) बैंगलोर स्टॉक एक्सचेंज 
e) उपरोक्त में से कोई नहीं

3. निम्न में से कौन सा जनरल इंश्योरेंस का कार्य नहीं है? 
a) कैटल इन्शुरन्स 
b) क्रॉप इन्शुरन्स
c) मरीन इन्शुरन्स
d) फायर इन्शुरन्स
e) मेडिकल इन्शुरन्स

4. बैलेंस-शीट की लायबिलिटी-साइड में शामिल होती हैं: 
a) कैपिटल और रिज़र्व 
b) लम्बी अवधि की लायबिलिटी (देयताएं) 
c) वर्तमान लायबिलिटी (देयताएं) 
d) उपरोक्त सभी 
e) उपरोक्त में से कोई नहीं

5. कानून द्वारा निर्धारित न्यूनतम नकदी भंडार संस्थापित करता है___ ?
a) बैंक की कुल जमा राशि का प्रतिशत 
b) कुल ऋण और बैंक की प्रगति का प्रतिशत 
c) पूंजी और बैंक के भंडार का प्रतिशत 
d) उपरोक्त सभी 
e) इनमें से कोई नहीं 

6निम्नलिखित में से कौन सा संगठन / एजेंसि 1000 करोड़ रुपए की आपातकालीन निधि की मांग भारी नकदी संकटजो छोटे उधारकर्ताओं को ऋण देने के रास्ते में बाधा हैसे निपटने के लिए बैंकों से करता है?
a) क्षेत्रीय ग्रामीण व सहकारी बैंक 
b) भारतीय रिजर्व बैंक 
c) माइक्रो फाइनेंस संस्थान 
d) नाबार्ड 
e) उपरोक्त में से कोई नहीं

7. निम्नलिखित में से किस प्रकार के खाते को डीमेट खाते के रूप में जाना जाता है? 
a) शून्य जमा राशि खाता 
b) खाता जो बैंक से लिए ऋण की अदायगी के लिए खोले जाते हैं| यहां और कोई अन्य कार्य नहीं किया जा सकता है| 
c) खाता जिसमें विभिन्न कंपनियों के शेयरों का इलेक्ट्रॉनिक रूप में कारोबार किया जाता है 
d) खाता जो इन्टरनेट बैंकिंग सुविधा के माध्यम से संचालित होता है 
e) उपरोक्त में से कोई नहीं

8. गिरवी क्या होता है? 
a) यह एक ऋण के लिए चल संपत्ति की प्रतिभूति होती है 
b) यह एक ऋण के लिए अचल संपत्ति की प्रतिभूति होती है 
c) अचल संपत्ति पर रियायत 
d) अचल संपत्ति पर सुविधा 
e) फिक्स्ड डिपाजिट पर मंजूर हुए ऋण की प्रतिभूति 

9. ___ ने 11 नवम्बर 2014 को सूक्ष्मलघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) के राज्य मंत्री के रूप में कार्यभार ग्रहण किया| 
a) गोपाल सिंह 
b) वीरभद्र सिंह 
c) मनोज तिवारी 
d) गिरिराज सिंह 
e) राजू भाई गाँधी 

10. निम्नलिखित में से भारत में बैंकिंग क्षेत्र से सम्बंधित प्रसिद्ध व्यक्ति को पहचानिए? 
a) श्रीमती मीरा कुमार 
b) श्रीमती किरण शॉ 
c) श्री अरुण जेटली 
d) डॉ. डी सुब्बाराव 
e) उपरोक्त सभी 

11. करेंसी चेस्ट में जमा करेंसी नोट____ की संपत्ति हैं?
a) संबंधित बैंक 
b) आरबीआई 
c) एसबीआई 
d) भारत सरकार 
e) सम्बंधित राज्य सरकार 
12. फिक्स्ड जमा रसीद उसकी सुरक्षा के लिए बैंक के पास रखी जाती है उसे _____कहते हैं?
a) सुरखित कस्टडी 
b) सुरक्षित डिपाजिट 
c) लॉकर 
d) वैध सुरक्षित डिपाजिट 
e) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर 
1) c
2) b 
3) e
4) d
5) a
6) d
7) c
8) b
9) d
10) d
11) b
12) a



No comments:

Post a Comment